आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, January 8, 2020

आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही

आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही 

इन्दौर | 08-जनवरी-2020
  कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव के निर्देशन में इंदौर को ग्रीन सर्किल-क्लीन सर्किल बनाये जाने हेतु  जिले में अवैध मदिरा निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज एक बड़ी कार्यवाही की गई।
       सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी ने बताया कि आज सहायक आबकारी अधिकारी श्री राजीव द्व‍िवेदी के निर्देशन में वृत  बंबई बाजार के प्रभारी उप निरीक्षक  श्री अमर सिंह बघेल द्वारा  आशा बाई पति राजेश उर्फ गुड्डू कश्यप जग्गा का बगीचा रेलवे ब्रिज के पास इंदौर के कब्जे से 332 पाव  देशी मदिरा के बरामद  किये गये। आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क34(2)का प्रकरण कायम कर आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक काछी मोहल्ला श्री सुनील मालवीय एवं आबकारी उप निरीक्षक राजमोहल्ला श्री  नीलेश नेमा एवं उनके स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment