पीएसपी परीक्षा हेतु कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट नियुक्‍त - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, January 8, 2020

पीएसपी परीक्षा हेतु कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट नियुक्‍त

पीएसपी परीक्षा हेतु कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट नियुक्‍त 

अशोकनगर | 08-जनवरी-2020
  कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट डॉ. मंजू शर्मा द्वारा 12 जनवरी को आयोजित होने वाली राज्‍य सेवा एवं राज्‍य वन सेवा प्रांरभिक परीक्षा 2019 के आयोजन  हेतु परीक्षा केन्‍द्रवार कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट नियुक्‍त किए गए है। जारी आदेशानुसार  परीक्षा केन्‍द्र शासकीय पॉलीटेक्‍निक महाविद्यालय विदिशा रोड़ अशोकनगर के लिए श्री इसरार खान तहसीलदार,शासकीय कन्‍या उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय यूनिक कम्‍प्‍यूटर के पास वार्ड 16 अशोकनगर के लिए श्री इकबाल खान नायब तहसीलदार पिपरई,शासकीय उत्‍कृष्‍ठ उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय नवीन भवन पठारअशोकनगर के लिए श्री सुरेश जादव अनुविभागीय अधिकारी,शासकीय नेहरू डिग्री महाविद्यालय वायपास रोड़ अशोकनगर के लिए श्री नरेन्‍द्र पाण्‍डे अधिक्षक भूअभिलेख,शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय क्रमांक 1 पछाडीखेडा रोड़ अशोकनगर के लिए श्री देवेन्‍द्र प्रताप सिंह डिप्‍टी कलेक्‍टर तथा शासकीय मॉडल हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल शंकरपुर टोरिया अशोकनगर के लिए श्री राजन बी नाडिया डिप्‍टी कलेक्‍टर को कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट नियुक्‍त किया गया है।  

No comments:

Post a Comment