कुंवारी लड़की ने अस्पताल में शिशु को जन्म दिया, नवजात की मौत, परिजन सदमे में - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, January 22, 2020

कुंवारी लड़की ने अस्पताल में शिशु को जन्म दिया, नवजात की मौत, परिजन सदमे में


Jan, 23. 2020 

संस्कार न्यूज़


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार सुबह एक बिन ब्याही नाबालिग मां द्वारा बाथरूम में ही शिशु को जन्म देने की घटना से हड़कम्प मच गया। असुरक्षित प्रसव के कारण जन्म के बाद नवजात की मौत हो गई। बिन ब्याही बेटी द्वारा मृत बच्चे के जन्म की सूचना से परिजन में सदमे में है।

बालोद. जिले के गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार सुबह एक बिन ब्याही नाबालिग मां द्वारा बाथरूम में ही शिशु को जन्म देने की घटना से हड़कम्प मच गया। असुरक्षित प्रसव के कारण जन्म के बाद नवजात की मौत हो गई। बिन ब्याही बेटी द्वारा मृत बच्चे के जन्म की सूचना से परिजन में सदमे में है। घटना की सूचना पर गुंडरदेही और महिला थाने पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच की। गुरुवार को दिनभर पुलिस इस मामले की विवेचना में लगी रही।

पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में कराया भर्ती
जानकारी के अनुसार गुंडरदेही थाना अंतर्गत एक गांव की 17 साल की नाबालिग को बुधवार सुबह पेट दर्द हुआ। परिजन उसे लेकर गुंडरदेही शासकीय अस्पताल पहुंचे। जहां नाबालिग ने सुबह करीब साढ़े छह बजे एक बच्ची को जन्म दिया। परिजनों को जब लड़की के गर्भवती होने और मृत बच्ची पैदा होने की खबर लगी तो वे सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। पुलिस जांच में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में परिजन भी खामोश हैं।

भाभी के भतीजे के साथ साल दो साल से प्रेम प्रसंग
गुंडरदेही पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग का बताया है। नाबालिग की भाभी के मायके तरफ के उनके भतीजे के साथ बीते दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सालभर से दोनों और करीब आ गए और 21 वर्षीय प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका से संबंध के चलते गर्भवती हो गई।

किशोर न्याय बोर्ड में पेश करेगी लड़की को
पुलिस का कहना है नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा। नाबालिग के बयान के आधार पर प्रेमी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment