संस्कार न्यूज़: 11 Jan 2020,
ऐंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि एक एनजीओ की शिकायत पर हरदेवनगर के एक मकान में सेक्स रैकिट चलने की सूचना पर पिछले 15 दिन से रेकी की जा रही थी।

यूपी के मेरठ जिले की टीपी नगर पुलिस और ऐंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने शुक्रवार देर शाम रोहटा रोड पर एक घर में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकिट का खुलासा किया है। पुलिस ने एक नाबालिग लड़की, दो महिलाओं, एक ग्राहक और एक दलाल को हिरासत में लिया है। पकड़ी गई महिलाओं में से एक हरियाणवी डांसर दिव्या चौधरी है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि यह मकान नीटू कुमार का है, जिसने प्रशांत को 4 हजार रुपये महीने के किराए पर दे रखा था। प्रशांत ने इस धंधे में अपनी नाबालिग सौतेली बेटी और पत्नी को भी जोड़ रखा था। मौके से एक हरियाणवी डांसर दिव्या चौधरी उर्फ मुस्कान को गिरफ्तार किया है। वह मूल रूप से मेरठ में मवाना की रहने वाली है। यूट्यूब पर उसके हरियाणवी गानों पर डांस के विडियो हैं।
पसंद के हिसाब से लड़कियां यहां आती थीं। यह रैकिट प्रति ग्राहक 25 सौ रुपये वसूलता था। सरगना प्रशांत वालिया मूल रूप से बिहार निवासी है। बताया गया है। पहले वह मुजफ्फरनगर में रहता था लेकिन अब मेरठ में रह रहा था। पहली पत्नी से रिश्ता टूटने के बाद उसने दूसरी शादी कर ली है। दूसरी बीवी और उसकी बेटी को भी प्रशांत ने इसी धंधे में उतार दिया था।
No comments:
Post a Comment