Bihar: वैशाली में महिला ने मांगा तलाक कहा-'पति है गंदा ना शेव बनाता है ना नहाता है - The Sanskar News

Breaking

Saturday, January 11, 2020

Bihar: वैशाली में महिला ने मांगा तलाक कहा-'पति है गंदा ना शेव बनाता है ना नहाता है



Updated Jan 11, 2020                                        |बिहार के वैशाली में एक महिला ने अपने पति से तलाक मांगा है इसके पीछे उसका तर्क है कि पति बेहद गंदा रहता है और ठीक से बर्ताब भी नहीं करता है। 
Bihar: वैशाली में महिला ने मांगा तलाक कहा-'पति है गंदा ना शेव बनाता है ना नहाता है'
तलाक का ये कारण सुनकर महिला आयोग के सदस्य भी हैरान रह गए



नई दिल्ली: पति-पत्नी के बीच का रिश्ता बेहद नाजुक होता है और उनके बीच आपसी तालमेल का अभाव होने पर स्थितियां बिगड़ जाती हैं कई बार ऐसा हो जाता है कि तलाक की नौबत तक आ जाती है। बिहार के वैशाली जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपने पति से तलाक मांगा है। 

मामला दरअसल ये है कि वैशाली की रहने वाली सोनी नाम की एक महिला की शादी की शादी साल 2017 में मनीष नाम के एक व्यक्ति के साथ हुई थी। शादी होने के बाद सोनी जब मनीष के घर आई तो उसने देखा कि उसका पति ना तो रोज नहाता है ना ही ब्रश करता है साथ ही शेव भी कई कई दिनों तक नहीं बनाता है।

थक हारकर अपने पति की गंदी हरकतों से परेशान सोनी ने महिला आयोग जाकर फरियाद लगाई कि मैं अब इसके साथ नहीं रह सकती, मुझे तलाक दिलवा दीजिए।  
 
वहीं तलाक का ये कारण सुनकर महिला आयोग के सदस्य भी हैरान रह गए। उन्होंने दोनों को समझाने की पहल की और पति-पत्नी के रिश्ते को बचाने के लिए और इस मामले को सुलझाने के लिए दो महीने का वक्त दिया है।

No comments:

Post a Comment