दिनांक-19/01/2020
जिला कोषालय अधिकारी श्री मानसिंह डामर ने अवगत कराया कि धार जिले में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विभिन्न दॉवों का त्वरित निराकरण के लिए जिला पेंशन कार्यालय धार में विशेष शिविर 20 जनवरी 2020 से 25 जनवरी 2020 तक आयोजित किया गया है। जिसमें वेतन निर्धारण, अवकाश नगदीकरण, परिवार कल्याण निधि तथा समूह बीमा, सामान्य व विभागीय भविष्य निधि, पेंशन भुगतान आदेश, ग्रेज्युटी आदि के लंबित दॉवों का निराकरण किया जावेंगा।
No comments:
Post a Comment