कुक्षी तहसील के ग्राम डेहरी के जामसिंह पिता दवलसिंह की 13 नवम्बर 2019 - The Sanskar News

Breaking

Sunday, January 19, 2020

कुक्षी तहसील के ग्राम डेहरी के जामसिंह पिता दवलसिंह की 13 नवम्बर 2019

कुक्षी तहसील के ग्राम डेहरी के जामसिंह पिता दवलसिंह की 13 नवम्बर 2019 को पानी में डुबने से मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुक्षी श्री बी.एस. कलेश ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत स्वीकृत की है। स्वीकृत राशि मृतक की पत्नी श्रीमती चंपाबाई को दी जावेगी।दिनांक-19/01/2020

No comments:

Post a Comment