एटलस साइकिल कंपनी के मालिक की पत्नी नताशा कपूर ने किया सुसाइड, फंदे से लटकती मिली - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, January 22, 2020

एटलस साइकिल कंपनी के मालिक की पत्नी नताशा कपूर ने किया सुसाइड, फंदे से लटकती मिली

संस्कार न्यूज़

 


दिल्ली।। एटलस कंपनी एटलस के मालिक की पत्नी नताशा कपूर ने सुसाइड कर लिया है. साइकिल कंपनी एटलस के मालिकों में से एक संजय कपूर की पत्नी की डेड बॉडी कमरे में पंखे से लटकती हुई मिली है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने मौके से नताशा कपूर का सुसाइड नोट भी बरामद किया है.
दिल्ली पुलिस शुरुआती जांच में इसे खुदकुशी बता रही है. मगर कमरे का दरवाजा खुले की होने की वजह से पुलिस इसे संदिग्ध मानकर कई एंगल से जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस ने नताशा कपूर का जो सुसाइड नोट बरामद किया है. उसमें जिंदगी से खुश नहीं रहने की बात लिखी गई है. संजय कपूर की पत्नी नताशा कपूर (57) की संदिग्ध हालात में मौत हुई है.
पुलिस को नताशा कपूर की डेड बॉडी राजधानी दिल्ली के औरंगजेब लेन स्थित कोठी के कमरे से मिली है. अधिकारियों का मानना है कि आर्थिक तंगी भी खुदकुशी की वजह हो सकती है. नई दिल्ली जिले की तुगलक रोड थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. बुधवार को नताशा कपूर का पोस्टमॉर्टम आरएमएल अस्पताल में कराया गया. पोस्टमॉर्टम के बाद नताशा कपूर के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. बुधवार को लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में नताशा कपूर का अंतिम संस्कार किया गया.

मंगलवार दोपहर जब उनकी पत्नी नताशा कपूर ने लंच नहीं किया, तो परिवार के सदस्य उनको ढूढ़ने लगे. संजय कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर ने फोन किया, तो नताशा कपूर ने फोन भी नहीं उठाया. इसके बाद नताशा कपूर का शव एक कमरे में चुन्नी के फंदे से पंखे से लटका मिला. परिजनों ने चुन्नी काटकर नताशा कपूर के शव को फंदे से नीचे उतारा.

1 comment: