खरगोन जिले के बंडवाह में सीआईएसफ कैंप के फायरिंग रेंज के नजदीक खेत में बम फटने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई वही एक युवक गंभीर घायल हो गया मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बलवाड़ा स्थित सीआईएसएफ के फायरिंग रेंज में खेलने के दौरान बच्चों को एक मिस फायर बम मिला था जिसे खेलने के दौरान अचानक बस में जोरदार विस्फोट हो गया, जिसमें एक 12 वर्षीय बच्चे के घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, वहीं एक अन्य घायल युवक को गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर किया गया था जहां मंगलवार सुबह घायल युवक ने भी दम तोड़ दिया, उधर घटनास्थल पर इंदौर से बम स्क्वॉड ने आकर विस्फोट के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया। बम स्क्वायड के एसआई भगवत प्रसाद ने बताया की घटना स्थल पर मिले विस्फोटक के टुकड़ों को जांच के लिए सागर भेजा वहां से आई जांच रिपोर्ट के बाद विस्फोट का खुलासा होंगा, जिला ब्यूरो राम पवांर नायक के साथ आकाश शुक्ला की रिपोर्ट
January 22, 2020,
संस्कार न्यूज़
No comments:
Post a Comment