शिवपुरी। गजेंद्र वर्मा पत्रकार द्वारा प्रकाशित सामाजिक कैलेंडर धाकड इंडिया एप्प का विमोचन सनराइज होटल शिवपुरी मे किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पोहरी विधायक सुरेश रांठखेडा व कृष्णपाल सिंह धाकड (वन परिक्षेत्र अधिकारी पोहरी) एवं विशिष्ट अतिथि एड. अरविंद वर्मा पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरार क्षत्रिय महासभा नवयुवक मण्डल उपस्थित रहे विमोचन से पहले उपस्थित समाज को सर्वप्रथम संबोधित अरविन्द वर्मा ने किया अरविन्द ने कहा कि समाज के युवा इस तरह कि एक्टिविटी करते रहे हैं जिससे हमें बहुत खुशी होती है और मै समाज के हर युवा के साथ तन मन धन से खडा हुआ हू इसके बाद पोहरी वन परिक्षेत्र अधिकारी कृष्णपाल सिंह धाकड ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में इस के कैलेंडर प्रकाशित से मुझे बड़ा हर्ष हो रहा है कि समाज के द्वारा इस तरह का कैलेंडर निकाला जाता है तथा समाज के लोगों को सिर्फ पढ़ाई नहीं बल्कि राजनीति नौकरी ठेकेदारी सभी जगह होना चाहिये लेकिन हमारे लोग मीडिया में कम है। भावुक होकर जगदीश धाकड कनाखेडी ने कहा कि हमारे समाज के युवा इस तरह के कार्य कर रहे हैं बडी खुशी की बात है अंत में संबोधित करते हुए विधायक सुरेश रांठखेडा ने कहा कि समाज एक परिवार होता है समाज पार्टी से बढ़कर होती है और पार्टी द्वारा ज्यादातर मुझे जो कार्य दिए गए वह अपने समाज के क्षेत्र में दिया गया था उन्होंने कहा कि मैं हमेशा समाज के लिए तन मन धन से तत्पर रहूंगा, समाज के युवाओं को सिर्फ नौकरी के पीछे ही नहीं भागना चाहिए हर जगह हमारे समाज के युवा मौजूद होना चाहिए राजनीति में भी हमारे लिए होना चाहिए मीडिया में भी हमारे लोग होना चाहिए हर जगह हमारे लोग होना चाहिए बड़े दुख की बात है कि हमारे समाज के लोग मीडिया में बहुत कम है।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियो के अलावा प्रशोत्तम धाकड, सुनील भानगढ, हरिसिंह धुआनी, भरत धाकड के के हिन्दुस्तानी, रघुवीर धाकड SAF, नरोत्तम मारौरा, पवन बगवासा, जयसिंह वर्मा, पवन वर्मा, बन्टी वर्मा, मस्तराम वर्मा, अखिलेश वर्मा पत्रकार, अरविंद धाकड के अलावा अनेक समाज के बन्धु मौजूद रहे।
Monday, January 6, 2020

पोहरी विधायक सुरेश रांठखेडा ने किया धाकड इंडिया एप्प के कैलेंडर का विमोचन
Tags
# पोहरी
Share This

About Pawan Bhargava
पोहरी
Labels:
पोहरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment