अवैध खनिज परिवहन करने वाले वाहन चालकों को नोटिस जारी |
खनिज माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही जारी |
पन्ना | 06-जनवरी-2020 |
कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा जिले में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जिले में राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए खनिज माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम अवैध रूप से रेत का परिवहन करने वाले वाहन मालिकों एवं चालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें वाहनों द्वारा निर्धारित माप से अधिक खनिज परिवहन किया जा रहा था। जिन वाहन मालिकों एवं वाहन चालकों के विरूद्ध नोटिस जारी किए गए है उनमें वाहन मालिक पहलवान सिंह निवासी भांतिपर महोबा उत्तर प्रदेश, चालक सुदर्शन यादव निवासी कगरेगाबारा अजयगढ, राजाराम पाल निवासी सुखीजेतुपुर, सुधाकर यादव निवासी खजरीकुडार पन्ना, अरविंद राय निवासी मुराठी तहसील लौडी जिला छतरपुर, वेंकट सिंह महुआखेरा तहसील गुनौर, ईश्वर दुबे निवासी इन्द्रपुरी पन्ना, रमेश यादव निवासी जरूआपुर पन्ना, मंगल पाल निवासी बाहरपुरवा तहसील राजनगर जिला छतरपुर, राजबहादुर यादव निवासी सुनई तहसील अजयगढ, राजू यादव निवासी ग्राम किशनपुर तहसील अजयगढ, वाहन मालिक चुन्नीलाल यादव निवासी सिमरिया चित्रकूट उत्तरप्रदेश, रजनीकांत पाण्डेय निवासी सिमरिया चित्रकूट उत्तरप्रदेश को नोटिस जारी कर सभी को कलेक्टर न्यायालय में 7 जनवरी को उपस्थित होकर अपना जबाव प्रस्तुत करना होगा। जबाव प्रस्तुत न करने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। |
Monday, January 6, 2020

Home
पन्ना
खनिज माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही जारी पन्ना | 06-जनवरी-2020 ,अवैध खनिज परिवहन करने वाले वाहन चालकों को नोटिस जारी
खनिज माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही जारी पन्ना | 06-जनवरी-2020 ,अवैध खनिज परिवहन करने वाले वाहन चालकों को नोटिस जारी
Tags
# पन्ना
Share This

About the Sanskar news
पन्ना
Labels:
पन्ना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment