फिर दहला रीवा : बदमाशों ने कट्टे से की अंधाधुंध फायरिंग - The Sanskar News

Breaking

Sunday, January 12, 2020

फिर दहला रीवा : बदमाशों ने कट्टे से की अंधाधुंध फायरिंग

 

संस्कार न्यूज़

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा. जीप में सवार कुछ लोगों पर युवकों ने कट्टे से अंधाधुंध फायरिंग की। जीप में सवार चार लोगों ने नीचे झुककर अपनी जान बचाई। घटना को अंजाम देकर बेखौफ बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जो आरोपियों की तलाश में जुटी है। घटना से पूरे कस्बे में सनाका खिंचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार भागवेन्द्र सिंह बघेल पिता नागेन्द्र सिंह निवासी अन्दवा रविवार को फोरव्हीलर वाहन में राजेन्द्र सिंह पटेल उर्फ भीम सिंह निवासी महुहआ टोला, अकाश सिंह निवासी डोडौ व ड्राईवर विद्यासागर के साथ अपनी रिश्तेदारी में इटौरी जा रहे थे। जैसे ही वे बरौली के पास पहुंचे तभी बाईक में सवार होकर तीन युवक सहित मनोज सिंह निवासी नेगुरा पहुंच गए।
युवक गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगाकर उसे रोक लिया। वे उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। इससे पहले कि जीप में सवार लोग कुछ समझ पाते मनोज सिंह ने कट्टा निकालकर तीन फायर किये। गोली वाहन से टकराई। आरोपियों के हांथ में कट्टा देखकर उसमें सवार चारों लोग नीचे झुक गए थे जिससे कोई जानहानि नही हुई लेकिन गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

गोली आवाज सुनकर पूरे इलाके में सनाका खिंच गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी कट्टा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आरोपियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


पुरानी रंजिश को लेकर दिया घटना को अंजाम 
आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया है। भाग्यवेन्द्र सिंह एक साल से शराब की दुकान जवा में मैनेजर पद में काम करते है। मनोज सिंह भी उनके साथ शराब की दुकान जवा में काम करता था। पैसे केे लेनदेन की गड़बड़ी करने से एक महीने पहले उसे निकाल दिया था जिससे वह रंजिश मानने लगा। आशंका जताई जा रही है कि इसी बात को लेकर उसने घटना को अंजाम दिया है।

No comments:

Post a Comment