सभी जिलों में चलेगा ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान - The Sanskar News

Breaking

Sunday, January 12, 2020

सभी जिलों में चलेगा ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान

सभी जिलों में चलेगा ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान 

सीहोर | 12-जनवरी-2020
 नियंत्रक ड्रग श्री रविन्द्र सिंह ने सभी औषधि निरीक्षकों को निर्देश दिए कि  ड्रग माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाए। इसके लिए सभी दवाई की दुकानों, स्टाकिस्ट, थोक व्यपारियों के यहां लगातार जांच की जाए, बिना लाइसेंस के दवाई,  प्रतिबंधित और नार्कोटिक्स दवाई को बनाने और विक्रय करते पाए जाने पर उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराएं।
     यदि किसी दवाई में नशीले पदार्थो का मिश्रण या उसका उपयोग नशीली दवाई के रूप में आम लोग द्वारा किया जाने पर भी उसे प्रतिबंधित करने की कार्रवाई करे। नियंत्रक ड्रग ने कहा कि सभी औषधि निरीक्षक झोला छाप डॉक्टर के यहाँ भी जांच करें और देखें कि उनके यहाँ दवाई का अवैध भण्डारण तो नही किया जा रहा है, तो पुलिस के साथ कार्रवाई करें। 

No comments:

Post a Comment