शिवपुरी फैशन आईकॉन का आज आखिरी दिन - The Sanskar News

Breaking

Saturday, January 18, 2020

शिवपुरी फैशन आईकॉन का आज आखिरी दिन

 19 जनवरी 2020


शिवपुरी फैशन आईकॉन का ट्रायल होटल राज पैलेस में चल रहा है जूनियर डांस सीनियर डांस एवं फैशन वीक सिंगिंग प्रतियोगिता के लिए शिवपुरी जिले से प्रतिभाओं का चयन किया जा रहा है नन्हे मुन्ने बच्चे एवं बच्चियां अपना ट्रायल बेकार शिवपुरी आइकॉन बनने का अवसर मिलने जा रहा है बच्चे अपना टैलेंट एवं हुनर दिखा रहे हैं शिवपुरी जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है इसमें डांस के एवं कैटवॉक का ट्रायल हुआ इसमें मुख्य रूप से बच्चियों ने भाग लिया
सोनाली रजक ,चेतना अग्रवाल ,एवं तमन्ना भार्गव , प्रिया ठाकुर एवं बहुत सारे बच्चे बच्चियों में डांस एवं फैशन बॉक्स की प्रस्तुति दी
 इसमें मुख्य रूप से भोपाल मुंबई से आए हुए डांस टीचर ने बच्चों की प्रतिभा को पहचाना
शिवपुरी के सभी पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों ने इस प्रतियोगिता को सराया एवं भविष्य में शिवपुरी जिले से बच्चे एवं बच्चियों को टैलेंट दिखाने का अबसर राष्ट्रीय लेवल पर मिले इसके लिए सभी ने कामना की

No comments:

Post a Comment