शिवपुरी फैशन आईकॉन का ट्रायल होटल राज पैलेस में चल रहा है जूनियर डांस सीनियर डांस एवं फैशन वीक सिंगिंग प्रतियोगिता के लिए शिवपुरी जिले से प्रतिभाओं का चयन किया जा रहा है नन्हे मुन्ने बच्चे एवं बच्चियां अपना ट्रायल बेकार शिवपुरी आइकॉन बनने का अवसर मिलने जा रहा है बच्चे अपना टैलेंट एवं हुनर दिखा रहे हैं शिवपुरी जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है इसमें डांस के एवं कैटवॉक का ट्रायल हुआ इसमें मुख्य रूप से बच्चियों ने भाग लिया
सोनाली रजक ,चेतना अग्रवाल ,एवं तमन्ना भार्गव , प्रिया ठाकुर एवं बहुत सारे बच्चे बच्चियों में डांस एवं फैशन बॉक्स की प्रस्तुति दी
इसमें मुख्य रूप से भोपाल मुंबई से आए हुए डांस टीचर ने बच्चों की प्रतिभा को पहचाना
No comments:
Post a Comment