पात्रता पर्ची सत्यापन कार्य में धीमी प्रगति पर पांच सीएमओ को कारण बताओ नोटिस - The Sanskar News

Breaking

Monday, January 20, 2020

पात्रता पर्ची सत्यापन कार्य में धीमी प्रगति पर पांच सीएमओ को कारण बताओ नोटिस

पात्रता पर्ची सत्यापन कार्य में धीमी प्रगति पर पांच सीएमओ को कारण बताओ नोटिस 
समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों संबंधी की समीक्षा 
भिण्ड | 20-जनवरी-2020
 कलेक्टर श्री छोटेसिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा पत्रो की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा, पात्रता पर्ची कार्य, सीएम हैल्पलाईन, समाधान एक दिवस, आपकी सरकार आपके द्वार एवं जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने पात्रता पर्ची सत्यापन कार्य में धीमी प्रगति पर पांच नपा सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों की सीईओ जिला पंचायत द्वारा सही से मॉनीटरिंग ना करने पर अप्रसन्नता जाहिर की। 
    बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल, एसडीएम भिण्ड श्री इकबाल मोहम्मद, गोहद श्री आरए प्रजापति, लहार श्री ओमनारायण सिंह, मेहगांव श्री गणेश जायसवाल, अटेर श्री अभिषेक चौरसिया, डिप्टी कलेक्टर श्री सुभम शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिभुवन सिंह सिकरवार के अलावा विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे। 
    कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने 26 जनवरी 2020 गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वो को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली जाने वाली झांकियों की तैयारियां समय से पूर्ण करने के संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने गणतंत्र दिवस की संध्या बेला में मनाए जाने वाले भारत पर्व की भी तैयारियों समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने बैठक में पात्रता पर्ची सत्यापन कार्य की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि सीएमओ अकोडा, दबोह, आलमपुर, लहार एवं भिण्ड की प्रगति काफी धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित पांचो नपा सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 
    कलेक्टर श्री सिंह ने आपकी सरकार आपके द्वार अभियान अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने सीईओ जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर द्वारा योजना की मॉनीटरिंग ठीक ढंग से ना करने पर अप्रसन्नता जाहिर की। कलेक्टर ने बैठक में समाधान एक दिवस, सीएम हैल्पलाईन, जनसुनवाई आदि में प्राप्त आवेदनों की विस्तृत समीक्षा कर सभी संबंधित अधिकारियों से आवेदनो का गुणवत्तापूर्ण शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिए। 
कलेक्टर ने दिया चार लाख की आर्थिक सहायता का चैक
    कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान विगत दिवस स्व.इद्रिश खांन की बिजली के खम्बे से करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। जिस पर कलेक्टर ने स्व.इद्रिश खांन की पत्नी रूखसार बानो को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता का चैक प्रदान किया। 

No comments:

Post a Comment