11वीं की छात्रा ने स्कूल हॉस्टल में दिया बच्चे को जन्म, सकते में प्रशासन वार्डन से पूछता जारी - The Sanskar News

Breaking

Monday, January 20, 2020

11वीं की छात्रा ने स्कूल हॉस्टल में दिया बच्चे को जन्म, सकते में प्रशासन वार्डन से पूछता जारी

                  संस्कार न्यूज़
              20, Jan- 2020

छत्‍तीसगढ़ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. 11वीं की एक छात्रा द्वारा स्‍कूल के हॉस्‍टल में ही बच्‍चे को जन्‍म देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नवजात मृत पैदा हुआ. यह घटना नक्‍सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के पतारस स्थित एक स्‍कूल की है. डिप्‍टी कलेक्‍टर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, ‘नवजात मृत पैदा हुआ. छात्रा ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से गांव के ही एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में है. हॉस्‍टल के अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है.’ इस घटना के सामने आने के बाद से आपसपास के इलाके में सनसनी सी फैल गई है.

छात्रा को आनन-फानन में लाया गया अस्‍पताल

11वीं की छात्रा द्वारा स्‍कूल के हॉस्‍टल में ही बच्‍चे को जन्‍म देने की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. डिप्‍टी कलेक्‍टर ने बताया कि हॉस्‍टल अधीक्षक को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस बाबत अस्‍पताल के कर्मचारियों और अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी. उन्‍होंने बताया कि स्‍कूल प्रशासन ने मृत नवजात को छात्रा के परिजनों के हवाले कर दिया.

No comments:

Post a Comment