
शिवपुरी। बड़ी खबर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है यहाँ रजिस्ट्रेशन नम्बर बदलकर खटारा बसों से यात्रियों से खुले आम लूट की जा रही है। हालात इतने बदतर है कि जिला परिवहन अधिकारी की आधी जिम्मेदारी का निर्वहन यातायात प्रभारी रणवीर यादव सम्हाल रहे।
बेख़ौफ़ अंदाज में दौड़ रही इन बसों पर आज सघन चेकिंग के दौरान बालाजी बस पकड़ी गई जो MP33 P0399 के नम्बर से संचालित पाई गई,जब सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला बस का सही नम्बर MP09FA 3344 है। खबर लिखे जाने तक बस को जब्त कर आगामी कार्यवाही के लिये कोतवाली भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में यातायात प्रभारी रणवीर यादव,आरक्षक छोटेलाल,आरक्षक केदारी लाल,आरक्षक राजकुमार, आरक्षक घनश्याम धाकड़,आरक्षक सतीश चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment