
(2) -
14 साल की बच्ची से पड़ोसी ने दुष्कर्म किया। नाबालिग के परिजन ने टीटी नगर थाने में दर्ज कराया मामला
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक 14 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि दुष्कर्म पड़ोस के युवक ने किया। पुलिस ने नाबालिग बच्ची को मेडिकल के लिये हमीदिया अस्पतला भेज दिया है।
बुधवार को नाबालिग के परिजन ने टीटी नगर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर मौके का मुआयना किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी का तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
तीन महीने पहले भी हुआ था नाबालिग से रेप
गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में 4 महीने बाद नाबालिग से पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म करने का ये दूसरा मामला है। नेहरू नगर थाना क्षेत्र में हुये दष्कर्म मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आयी थी। नेहरू नगर मामले में राजनीतिक दबाव के बाद मामले में 24 घंटे के बाद दोषी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे जिला न्यायालय द्वारा फांसी की सजा सुनाई है। इसके पहले कलियासोत डैम के पास भी छात्र के साथ दोस्तों ने पहाड़ी के पीछे रेप कर छात्रा की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले अभी तक आरोपी का चालान कोर्ट पेश नहीं किया। कलियासोत रेप मामले में परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन करने की बात कही थी। हालांकि मामला अब सुर्खियों में नहीं रहा।
आपराधिक घटनाओं का अड्डा बनता जा रहा भोपाल
पुलिस क्राइम रिकॉर्ड के अनुसार राजधानी भोपाल में हर दिन चोरी, चैन स्नेचिंग, हत्या के सैकड़ों मामले दर्ज हो रहे। लेकिन अब तक किसी भी मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। हाल ही में अशोका गॉर्डन थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग मामले में सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की शिनाख्त होने के बाद भी पुलिस ने अब तक आरोपी की तलाश नहीं कर पायी है। पीड़ितों का कहना है कि पुलिस का हर मामले में जांच का हवाला देकर मामले को दबाने कोशिश कर रही है।
No comments:
Post a Comment