पात्रता पर्ची परिवारों के सत्यापन कार्य में लापरवाही पर दो कर्मी निलंबित - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, January 21, 2020

पात्रता पर्ची परिवारों के सत्यापन कार्य में लापरवाही पर दो कर्मी निलंबित

पात्रता पर्ची परिवारों के सत्यापन कार्य में लापरवाही पर दो कर्मी निलंबित 

बड़वानी | 21-जनवरी-2020
  कलेक्टर श्री अमित तोमर ने जिले में चल रहे पात्रता पर्ची परिवारों के सत्यापन कार्य में लापरवाही दर्शाने पर दो कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 
    कलेक्टरेट कार्यालय से प्राप्त जानकारी सेंधवा क्षेत्र में चल रहे पात्रता पर्ची परिवारों के सत्यापन कार्य में पर्यवेक्षण के रूप में लगे हैण्डपंप टेक्निशियन तकनीकी सहायक श्री सतीश गुप्ता एवं थामस भादले ने कार्य में रूचि नही लेने के कारण उन्हे एसडीएम सेंधवा द्वारा शोकाज नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। इस शोकाज का भी जवाब प्रस्तुत नही करने पर कलेक्टर ने उक्त दोनों कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उप खण्ड कार्यालय राजपुर से संबंध कर दिया है। 

No comments:

Post a Comment