जयपुर में आज से स्कूल की छुट्टी खत्म, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, पढ़ें- अन्य शहरों में कब तक छुटि्टयां?

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में सरकारी और प्राइवेट स्कूल कल यानी बुधवार से खुलेंगे. जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने मंगलवार को जयपुर के सरकारी और निजी स्कूलों की सभी कक्षाओं का संचालन सुबह 9 बजे बाद से करने का आदेश जारी किया है. इससे पहले कक्षा 1 से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 1 जनवरी से आगामी आदेश तक अवकाश की घोषणा की थी. अगली स्लाइड्स में देखें, अजमेर, बारां, झालावाड़ और अन्य जिलों में कब तक हैं स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई हैं?

हनुमानगढ़ जिले में कक्षा 1 से 8 तक दो दिन अवकाश घोषित किया गया है. 8 और 9 जनवरी को कलक्टर ने अवकाश घोषित किया गया है.

टोंक में शीत लहर के चलते कक्षा 1से 8 तक के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया है. जिला कलेक्टर ने 8 जनवरी तक सरकारी व निजी दोनों विद्यालयों में अवकाश के आदेश दिए हैं.
No comments:
Post a Comment