विकासखण्ड तिरला मे बी.पी.एम.यू. बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। - The Sanskar News

Breaking

Saturday, January 18, 2020

विकासखण्ड तिरला मे बी.पी.एम.यू. बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया।

विकासखण्ड तिरला मे बी.पी.एम.यू. बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री गंगाराम अचाले, बी.ए.सी.,बी.जी.सी.,सी.ए.सी., एम.आई.एस.,डाटा एन्ट्री ऑपरेटर तथा प्रतिनिधि श्री रवि प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे। इस बैठक मे मासिक रिपोर्ट कार्ड की समीक्षा की गई। साथ ही कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं के लिये आगामी कार्य की योजना तैयार करने, एडलाइन टेस्ट, एम शिक्षा मित्र से बच्चों की नियमित उपस्थिति दर्ज करने, शाला दर्पण पर निरीक्षित की गई शालाओं की व्यक्तिवार एवं निरीक्षण कम करने वाले कर्मचारियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। इसी प्रकार विकासखण्ड से प्रतिमाह 2 विद्यालयों की सफलता की कहानी समाचारों पत्रों प्रकाशित करने के लिए जनशिक्षक श्री महेश साधु एवं श्री सोहनसिंह शेखावत को जिम्मेदारी दी गई है। 
   बी.आर.सी.सी. द्वारा निर्देश दिए गए है कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा आवंटित की गई शालाओं की 100 प्रतिशत मॉनीटरिंग को प्राथमिकता दी जाये एवं विकासखण्ड की सभी विद्यालयों द्वारा नियमित रूप से एम शिक्षा मित्र मे दर्ज की जाये। कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं के बच्चों के साथ अतिरिक्त कक्षा लगाकर नियमित रूप से अभ्यास करने हेतु एवं सप्ताहिक टेस्ट का संचालन नियमित रूप से करने करने के निर्देश भी दिए गए। 
दिनांक-18/01/2020

No comments:

Post a Comment