जन जागरूकता के लिए गत दिवस भव्य रैली को जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री बाल मुकुंद सिंह गैातम ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में डॉ. एस.के. सरल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. के.सी. शुक्ला एवं डॉ. अषोक पटेल डीएचओ, डॉ. एम.के. बौरासी अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. संजय जोषी आर.एम.ओ., डॉ. नरेन्द्र पवैया जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. के.के. सोनी शहरी नोडल अधिकारी, डॉ. अनिता दहाना सीबीएमओ तीसगॉव,, डॉ. ऐष्वर्य लक्ष्मी एसएमओ डब्ल्यू एच ओ, सुश्री तारा यादव उप जिला विस्तार एवं मीडिया अधिकारी, श्री मुकेष मालवीय डीसीएम एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ शासकीय एवं निजी नित्यानन्द, आदर्ष, संजीवनी एवं एसएस नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक एवं छात्र-छात्राऐ सम्मिलित रहे। इसी प्रकार जिले के समस्त विकासखण्डों में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
कलेक्टर श्री श्रीकान्त बनोठ ने संबंधित विभागों को पल्स पोलियों अभियान को सफलता पूर्वक संचालन के निर्देश दिये गये है एवं नागरिकों से अपील की गयी है कि जिले में 0 से 5 वर्ष तक समस्त बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायें और देश को पोलियो मुक्त बनाये रखने में योगदान दें।
दिनांक-18/01/2020
No comments:
Post a Comment