ब्रेकिंग न्यूज - मणिखेड़ा लाइन से घरों में नल कनेक्शन शुरूजल्द से जल्द कनेक्शन पूर्ण होने के बाद हर घर में होगा पानी - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, January 21, 2020

ब्रेकिंग न्यूज - मणिखेड़ा लाइन से घरों में नल कनेक्शन शुरूजल्द से जल्द कनेक्शन पूर्ण होने के बाद हर घर में होगा पानी

संस्कार न्यूज़


शिवपुरी- मणिखेड़ा (अटल सागर) डैम से डोर टू डोर नल के कनेक्शन आज से जुड़ना शुभारम्भ हो गये हैं
जानकारी देते हुये नगर पालिका सीएमओ के.के.पटेरिया ने बताया कि आज से शहर की बिवेकानन्द कॉलोनी से नल के कनेक्शन 2700 रू जमा कराकर घरों से जोड़ना शुरू कर दिये गये हैं तथा इस क्षेत्र के 30 लोगों ने पैसे जमा करा दिये हैं तथा उन लोगों को फ्री कनेक्शन दिया जायेगा जिन्होने विधिवत नल का कनेक्शन ले रखा है और उनपर नल का कोई बिल बकाया न हो।
ग्यारह साल पहले शुरू हुई योजना का लाभ मिलने की आशा के साथ लोग खुश नजर आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment