इन क्षेत्रों में बंद रहेगा विद्युत प्रवाह - - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, January 7, 2020

इन क्षेत्रों में बंद रहेगा विद्युत प्रवाह -

इन क्षेत्रों में बंद रहेगा विद्युत प्रवाह 
शिवपुरी | 07-जनवरी-2020
0
 
     33/11 के.व्ही. मनियर एवं बस स्टेण्ड फीडर पर मिडस्पान पोल, एडिशनल ट्रांसफार्मर के कार्य हेतु 08 जनवरी 2020 को प्रातः 08 बजे से दोपहर 03 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
    उक्त फीडरों के बंद रहने से लालमाटी, मनियर, फतेहपुर, माधवनगर, शारदा कालोनी, दुबे नर्सरी, 30 नम्बर कोठी, श्रीराम कालोनी, पोहरी चौराहा, गायत्री कालोनी, हनुमान कालोनी, एसपी कोठी के पीछे एवं सिटी सेंटर क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 

No comments:

Post a Comment