खण्डस्तरीय आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर आज से
-
शिवपुरी | 01-जनवरी-2020
आयुष्मान भारत निरामय योजना अंतर्गत जिला एवं खण्डस्तरीय स्वास्थ्य शिविर 02 जनवरी से 27 जनवरी 2020 तक प्रातः 10 बजे से अपराह्न 04 बजे तक आयोजित किए जाएगे। शिविरों में पात्र हितग्राहियों की पहचान कर एवं चिंहित कर निःशुल्क गोल्डन कार्ड प्रदाय किए जाएगें एवं विभिन्न विधाओं के विषय विशेषज्ञों के माध्मम से जन सामान्य का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शिविरों में आने वाले जनसामान्य की एनसीडी स्क्रीनिंग, आरबीएसके कार्यक्रम, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम (हाईरिस्क प्रेगनेंसी), शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं मापदण्डों के अनुसार स्क्रीनिंग की जाएगी। रैफरल की स्थिति में निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों में उचित माध्यम से रैफर किया जाएगा। खण्डस्तर पर शिविरों के समापन के पश्चात जिला स्तरीय शिविर चिकित्सालय में आयोजित किया जाएगा।
जिला एवं खण्ड स्तरीय शिविरों का आयोजन 02 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरवर, 04 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी, 06 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर, 08 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदरवास, 09 जनवरी 2019 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करैरा, 11 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खनियांधाना, 15 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस में शिविर लगेगा। शिविर में 2011 की जनगणना में आर्थिक रूप से पिछडे हितग्राही, संबल योजना में पंजीकृत हितग्राही, खाद्य पर्चीधारक को भी शामिल किया गया है।
No comments:
Post a Comment