सुबह 10 बजे से खुलेंगे बैंक, गा्रहक लेनदेन शाम 4 बजे तक ही होगा  - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, January 1, 2020

सुबह 10 बजे से खुलेंगे बैंक, गा्रहक लेनदेन शाम 4 बजे तक ही होगा 

सुबह 10 बजे से खुलेंगे बैंक, गा्रहक लेनदेन शाम 4 बजे तक ही होगा 

शिवपुरी | 01-जनवरी-2020
0

   
    नए साल में शिवपुरी जिले की शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की समस्त सरकारी एवं ग्रामीण बैंको की शाखाओं के खुलने एवं बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है।
    जिला अग्रणी प्रबंधक ने बताया कि अब नए वर्ष में 01 जनवरी 2020 से सरकारी एवं ग्रामीण बैंकों की शाखायें सुबह 10 बजे से खुलेंगी एवं शाम 05 बजे बंद होंगी जबकि ग्राहकों के लिए लेन-देन का समय शाम 04 बजे तक रहेगा। अभीतक अधिकांश बैंक सुबह 10.30 बजे खुलते थे और शाम 05.30 बजे बंद होते थे। लेकिन बैंको के खुलने एवं बंद होने के समय में एकरूपता लाने हेतु जिला स्तरीय परामर्शदात्री और समीक्षा समिति शिवपुरी एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (म.प्र.) ने उक्त निर्णय लिया

No comments:

Post a Comment