भोपाल से आई 4 स्पेशल विजिलेन्स दल मुरैना में विद्युत कनेक्शनों की सघन चैकिंग अभियान - The Sanskar News

Breaking

Thursday, January 9, 2020

भोपाल से आई 4 स्पेशल विजिलेन्स दल मुरैना में विद्युत कनेक्शनों की सघन चैकिंग अभियान

भोपाल से आई 4 स्पेशल विजिलेन्स दल 
मुरैना में विद्युत कनेक्शनों की सघन चैकिंग अभियान 
मुरैना | 09-जनवरी-2020

    मुरैना जिले में भोपाल से स्पेशल विजिलेन्स दल समस्त विद्युत कनेक्शनों की सघन चैकिंग करने का अभियान चलाया जा रहा है। चैकिंग कार्य के लिये कुल 4 दल आये हैं 
     जिसमें इन दलों को मुरैना जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में चैकिंग की जा रही है। जिनमें महाप्रबंधक अम्बाह श्री एनआर बिन्जारे, उपमहाप्रबंधक सबलगढ़ श्री सुमित अग्रवाल, उपमहाप्रबंधक मुरैना श्री प्रणव नेमा, उपमहाप्रबंधक मुरैना श्री आरके चतुर्वेदी को सभी श्रेणी के विद्युत कनेक्शनों की चैकिंग हेतु 12 जनवरी 2020 तक के लिये आदेश दिये गये है। 
    यह दल अवैध ट्रान्सफार्मर की जांच, अवैध पम्प उपयोग की जाचं और बढ़े हुये लोड के उपयोग की जांच करेंगे। दलों के द्वारा विद्युत चैकिंग करते समय अवैध रूप से विद्युत का उपयोग पाये जाने पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135, 138 और 126 के तहत विद्युत चोरी के केस बनाये जा रहे है। मुरैना जिले के अन्तर्गत 4 दलों द्वारा जिले के मुरैना शहर, अम्बाह, पोरसा, सबलगढ़, जौरा, कैलारस और बानमौर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत कनेक्शनों की सघन चैकिंग की गई। जिसमें विद्युत चोरी पाये जाने पर 53 प्रकरण बनाये गये। 

No comments:

Post a Comment