7 अधीक्षकों की रोकी जाएगी वेतनवृद्धि - The Sanskar News

Breaking

Thursday, January 9, 2020

7 अधीक्षकों की रोकी जाएगी वेतनवृद्धि

7 अधीक्षकों की रोकी जाएगी वेतनवृद्धि 

खरगौन | 09-जनवरी-2020
    जिले में जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित विभागीय अजा व अजजा छात्रावासों के अधीक्षकों के साथ सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने गुरूवार को बैठक की। बैठक में छात्रावासों में निवासरत छात्रों के कक्षा 9वें से 12वीं तक के विद्यार्थियों के अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के परिणाम की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि 7 ऐसे छात्रावास है, जहां निवासरत बच्चों के अर्द्ध वार्षिक परीक्षा में परिणाम संषोतजनक नहीं रहे। इस पर सहायक आयुक्त श्री डामोर ने कहा कि इन 7 छात्रावासों ने अधीक्षकों की एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाएगी। बैठक में क्षेत्र संयोजक एके श्रीवास्तव एवं षरद वर्बें सहित छात्रावासों के अधीक्षक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment