गौशाल निर्माण कार्य में लापरवाही बतरनें पर दो सरपंचों को धारा 40 का नोटिस - The Sanskar News

Breaking

Monday, January 6, 2020

गौशाल निर्माण कार्य में लापरवाही बतरनें पर दो सरपंचों को धारा 40 का नोटिस

गौशाल निर्माण कार्य में लापरवाही बतरनें पर दो सरपंचों को धारा 40 का नोटिस 

मुरैना | 06-जनवरी-2020
  प्रदेश सरकार की पहल पर प्रदेश के साथ-साथ जिलों में में भी गौशालाओं का निर्माण तीव्र गति से संचालित है। इसके तहत कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने निर्माणाधीन गौशालाओं की टीएल बैठक में समीक्षा की। बैठक में मैनाबसई एवं कैलारस विकासखण्ड की पंचायत पलकिनी के सरपंचों द्वारा गौशाला निर्माण में रूचि नहीं लेने पर जनपद सीईओ के जबाव पर कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से सरपंच मैनाबसई और पलकिनी को धारा 40 का नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्या कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिये। 

No comments:

Post a Comment