लापरवाह सहायक ग्रेड-3 निलंबित - The Sanskar News

Breaking

Friday, January 10, 2020

लापरवाह सहायक ग्रेड-3 निलंबित

लापरवाह सहायक ग्रेड-3 निलंबित 

पन्ना | 10-जनवरी-2020
  जिला कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार प्रमोद कुमार चौबे सहायक ग्रेड-3 कार्यालय से बिना किसी सूचना के लगातार अनुपस्थित रहे। इस संबंध में इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इनके द्वारा प्रस्तुत जबाव के संबंध में प्रस्तुत प्रतिवेदन से स्पष्ट प्रतीत होता है कि सहायक ग्रेड-3 श्री चौबे अनाधिकृत रूप से कार्यालय से अनुपस्थित रहे। इनका यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के विपरित होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। 
    कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर के प्रतिवेदन के अनुसार प्रमोद कुमार चौबे सहायक ग्रेड-3 अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय शाहनगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय पवई नियत किया गया है। इन्हें निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता होगी। 

No comments:

Post a Comment