20 बच्चो को बंधक बनाने वाला सुभाष बाथम यूपी पुलिस से मुठभेड़ में ढेर, सभी बच्चे सुरक्षित बचाये गये - The Sanskar News

Breaking

Thursday, January 30, 2020

20 बच्चो को बंधक बनाने वाला सुभाष बाथम यूपी पुलिस से मुठभेड़ में ढेर, सभी बच्चे सुरक्षित बचाये गये



 संस्कार न्यूज़,  31 जनवरी 2020 , पवन भार्गव
 फर्रुखाबाद जिले में मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक शख्स द्वारा बंधक बनाए गए सभी 20 बच्चों को पुलिस ने बचा लिया है। पुलिस की कार्रवाई में आरोपी शख्स भी ढेर कर दिया गया है। बता दें कि इस आरोपी ने 20 बच्चों  को अपने घर में बंधकर बना लिया था और खुद छत पर बैठकर फायरिंग कर रहा था।

मृतक व्यक्ति की शिनाख्त सुभाष बाथम के तौर पर हुई है, जो हत्या का दोषी है और हाल ही में पैरोल पर बाहर आया था। गुरुवार को  उसने अपने बच्चे के जन्मदिन के बहाने आस-पास के बच्चों को घर में बुलाया और फिर अपनी बीवी और बच्चे समेत सभी बच्चों को बेसमेंट में बंद कर दिया।

इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल था। स्थानीय लोगों ने जब पुलिस को इस बात की सूचना दी तो उसने मौके पर पहुंची डायल 100 और थाने की पुलिस पर भी फायरिंग की। बताया जा रहा है कि फायरिंग में गांव का ही एक व्यक्ति घायल भी हुआ है।

घटना की जानकारी होने पर यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने लखनऊ से कमांडोज का एक दस्ता फर्रुखाबाद रवाना कर दिया गया है। साथ ही कानपुर के आईजी और फर्रुखाबाद के सभी थानों की फोर्स को भी मौके पर भेजा गया है।  ओपी सिंह ने बताया कि चूंकि घर में बच्चे हैं इसलिए कोई भी कदम उठाना उनकी जान जोखिम डाल सकता है। इसलिए बाथम को गांव के प्रधान और कुछ लोगों की मदद से समझाने की कोशिश की जा रही है। इस घटना को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बैठक बुलाई थी।

No comments:

Post a Comment