झोलाछाप बंगाली डॉक्टर को 01 साल की जेल |
- |
बड़वानी | 31-जनवरी-2020 |
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बड़वानी श्री महेश कुमार झा ने पारित अपने फैसले में झोलाछाप डॉक्टर आरोपी शेखर पिता नरेन्द्रनाथ मण्डल उम्र 60 वर्ष हालमुकाम गंधावल रोड पाटी स्थाई पता ग्राम पुलतला थाना हावड़ा जिला 24 परगना पश्चिम बंगाल को धारा 24 मध्यप्रदेश आर्युविज्ञान परिषद अधिनियम 1987 मे 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500 रूपये जुर्माना एवं धारा 15(2) भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम में 01 वर्ष का साधारण कारावास से दण्डित किया है। । अभियोजन की ओर से पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी बड़वानी सुश्री कीर्ति चौहान द्वारा की गई। अभियोजन मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चौहान ने बताया कि 4 अगस्त 2018 को खण्ड चिकित्सा अधिकारी पाटी डॉ. ओपी कदम, तहसीलदार पाटी विनोद यादव, डॉ. नरेन्द्रसिह नर्गेश मेडिकल ऑफिसर पाटी, मनोज पिता दाताराम खरे फार्मासिस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटी, सुरेन्द्र पिता अर्जुनसिह रेडियोग्राफर द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उनकी टीम द्वारा गंधावल रोड़ पाटी पर स्थित आरोपी के क्लीनिक का निरीक्षण किया था। क्लीनिक का संचालन आरोपी शेखर पिता नरेन्द्रनाथ द्वारा किया जा रहा था। आरोपी शेखर की डिग्री, योग्यता संबंधी जॉच की गयी, किंतु उसके पास कोई डिग्री योग्यता व रजिस्ट्रेशन संबंधी कोई दस्तावेज नही पाये गये थे। आरोपी के क्लीनिक से ऐलौपेथिक एवं होम्योपैथिक दोनो प्रकार की दवाईया पायी गई जो डॉ. कदम द्वारा जप्त की गयी थी। आरोपी गंधावल रोड पाटी स्थित क्लीनिक पर अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन करना पाया गया। फरियादी बी.एम.ओ. पाटी के लिखित आवेदन पर पाटी थाने में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना पश्चात् न्यायालय में अभियोग पत्र पेश किया गया था । |
Friday, January 31, 2020

झोलाछाप बंगाली डॉक्टर को 01 साल की जेल -
Tags
# बड़वानी
Share This

About the Sanskar news
बड़वानी
Labels:
बड़वानी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment