प्रदेश के वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने रविवार को धार जिले की गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गॉंवों में 1 करोड़ 47 लाख 98 हजार रूपये की लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। - The Sanskar News

Breaking

Monday, January 20, 2020

प्रदेश के वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने रविवार को धार जिले की गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गॉंवों में 1 करोड़ 47 लाख 98 हजार रूपये की लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

    प्रदेश के वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने रविवार को धार जिले की गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गॉंवों में 1 करोड़ 47 लाख 98 हजार रूपये की लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। श्री सिंघार ने कुक्षी तहसील की जनपद पंचायत बाग की ग्राम पंचायत जामन्यापुरा में 39 लाख 95 हजार रूपये की लागत से बनने वाले पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत देवधा में 40 लाख 98 हजार रूपये की लागत से बनने वाले पुलिया निर्माण की आधारशील रखी गई। 
   श्री सिंघार ने ग्राम पंचायत घटबोरी में 5 लाख रूपये की लागत से बनने वाले खंरजा निर्माण कार्य तथा 21 लाख 5 हजार रूपये की लागत से बनने वाले पुलिया का भूमिपूजन किया। श्री सिंघार ने रिसवाल कृषि विज्ञान भवन का लोकार्पण किया। इस विज्ञान भवन पर 35 लाख रूपये की राशि खर्च हुई है। उन्होंने ग्राम टकारी में सी.सी. रोड का भूमिपूजन किया। इस कार्य पर 3 लाख रूपये की राशि खर्च होगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत चिकापोटी में 3 लाख रूपये की लागत से बनने वाले खरंजा निर्माण की आधाशीला भी रखी। 
   श्री सिंघार ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा हैं। ग्रामीणजन इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को ऊॅचा उठाएं। श्री सिंघार ने आगे कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए पूरी कोशिष की जावेंगी। श्री सिंघार ने ग्रामीणों की समस्याएं जानी और उनके निराकरण के लिए आश्वासन दिया। 
   इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री कुलदीपसिंह बुन्देला, जनपद उपाध्यक्ष श्री पदमसिंह मण्डलोई, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुक्षी श्री बी.एस. कलेश, थाना प्रभारी श्री कमलेष सिंघार व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। 
दिनांक-20/01/2020

No comments:

Post a Comment