
प्रदेश के वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने रविवार को धार जिले के बाग में 1 करोड़ 13 लाख 86 हजार रूपये की लागत से बनने वाले पुलिस थाने भवन के निर्माण कार्य की आधारशीला रखी। श्री सिंघार ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे समाज में शांति और सद्भाव बनाएं रखेंगे तो पुलिस थाने आने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए ग्रामीणजन आत्ममंथन करें और क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाएं रखे। साथ ही क्षेत्र में शांति तथा सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाएं रखने में पुलिस तथा जिला प्रशासन का हरसंभव सहयोग करें। श्री सिंघार ने कहा कि इस क्षेत्र में विकास काफी समय से नहीं हुआ। क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जावेंगे।
पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह ने इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाग के पुलिस थाने को एक मार्डन थाने के रूप में बनाया जावेंगा। यह थाना 20 कमरों का रहेंगा। सही व्यक्ति को पुलिस थानों से डरने की जरूरत नहीं हैं। श्री सिंह ने इस क्षेत्र के लोगों को व पुलिस विभाग के अधिकारियों को थाने की सौंगात मिलने पर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष श्री पदमसिंह मण्डलोई, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुक्षी श्री बी.एस. कलेष, थाना प्रभारी श्री कमलेश सिंघार व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मनोहर बारिया ने आभार व्यक्त किया।
दिनांक-20/01/2020
No comments:
Post a Comment