SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2018: वैकेंसी डिटेल्स जारी, कुल 60210 भर्तियां
कर्मचारी आयोग (एसएससी) की कांस्टेबल भर्ती 2018 में 60210 पद हैं। आयोग की ओर से रिक्तियों का ब्योरा सोमवार को वेबसाइट पर जारी किया गया। पुरुष वर्ग में 50699 और महिला में 9511 पद हैं। पुरुषों के लिए बीएसएफ में 14436, सीआईएसएफ में 7266, सीआरपीएफ में 13769, एसएसबी में 8931, आईटीबीपी में 2841, एआर में 3076, एनआईए में 8, एसएसएफ में 372 पद हैं। वहीं महिलाओं के लिए बीएसएफ में 16984, सीआईएसएफ में 8073, सीआरपीएफ में 15824, एसएसबी में 10956, आईटीबीपी में 3342, एआर में 4576, एनआईए में 8, एसएसएफ में 447 पद हैं।
सितंबर माह में एसएससी की सिपाही भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) में पास परीक्षा उम्मीदवारों के मार्क्स जारी किए थे। एसएससी जीडी रिवाइज्ड रिजल्ट के अनुसार 5, 35,169 शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) में क्वालीफाई हुए थे। इनमें 68781 पीमेल और 466388 मेल कैंडिडेट्स थे।
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा 13 अगस्त से शुरू हुई थी। एसएससी ने इस भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम 20 जून को घोषित किया था।
इस भर्ती के माध्यम से केंद्रीय सुरक्षा बलों में सिपाहियों की तैनाती की जाएगी।
No comments:
Post a Comment