ठेकेदार से मांग रहा था 2 करोड़
10 लाख नगद और 5 लाख का चेक लिया
भोपाल। लोकायुक्त रीवा की टीम ने शहडोल में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मप्र विद्युत मंडल के जूनियर इंजीनियर राजेश तिवारी को ठेकेदार से 10 लाख रुपए नगद और 5 लाख का चेक लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सौभाग्य योजना में विद्युतीकरण के काम के भुगतान के एवज में जूनियर इंजीनियर 2 करोड़ की रिश्वत मांग रहा था। रीवा पुलिस ने आज सुबह उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद रीवा में उसके घर की खाना तलाशी भी शुरू कर दी है। इस कार्यवाही को इस साल की सबसे बडी कार्यवाही माना जा रहा है।
रीवा लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि सीधी में सौभाग्य योजना के तहत शिकायकर्ता ठेकेदार भानू प्रकाश कचेट ने लगभग 18 करोड़ का काम किया था। लगभग इतना ही काम उसके भाई ने भी किया था। जूनियर इंजीनियर राजेश तिवारी इसके भुगतान के लिए 6 प्रतिशत राशि मांग रहा था। ठेकेदार ने जूनियर इंजीनियर से हुई लेनदेन की रिकार्डिंग के साथ लोकायुक्त को शिकायत सौंपी थी। लोकायुक्त ने घेराबंदी कर आज सुबह 9 बजे शहडोल स्टेडियम के पास 10 लाख रुपए नगद और 5 लाख का चेक से रिश्वत लेते हुए तिवारी को पकड़ लिया है। खबर लिखे जाने तक शहडोल के सर्किट हाउस में लोकायुक्त की टीम तिवारी से पूछताछ और ट्रैप की कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही रीवा लोकायुक्त की एक टीम राजेश तिवारी के रीवा स्थित निवास पर खाना तलाशी के लिए भेजी गई है।
No comments:
Post a Comment