कांग्रेस सरकार के जाने पहचाने ग्वालियर चंबल संभाग के प्रभारी गौरव शर्मा बामौर ने गौ माता को हरा चारा खिलाकर श्रीगोकुल समाज सेवा संस्थान निर्देश से सरकार को दिया संदेश। - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, December 18, 2019

कांग्रेस सरकार के जाने पहचाने ग्वालियर चंबल संभाग के प्रभारी गौरव शर्मा बामौर ने गौ माता को हरा चारा खिलाकर श्रीगोकुल समाज सेवा संस्थान निर्देश से सरकार को दिया संदेश।

कांग्रेस सरकार के जाने पहचाने ग्वालियर चंबल संभाग के प्रभारी गौरव शर्मा  बामौर ने  गौ माता को हरा चारा खिलाकर श्रीगोकुल समाज सेवा संस्थान निर्देश से सरकार को दिया संदेश।
श्रीगोकुल समाज सेवा संस्थान के निर्देश अनुसार गौरव शर्मा बामौर ने खिलाया गौ माता को हरा चारा
श्रीगोकुल समाज सेवा संस्थान संस्थापक *राहुल शर्मा जी* निर्देशानुसार ग्वालियर चंबल संभाग में गौमाता को हरा चारा खिलाया गया श्री गोकुल समाज सेवा संस्थान के *ग्वालियर चंबल संभाग के प्रभारी गौरव शर्मा जी* ने गौमाता को आज हरा चारा खिलाया गौरव शर्मा बामौर बदरवास ने कहा कि हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य है गौ माता की सेवा मातृभूमि की सेवा में तन मन धन से खड़ा रहना हमारे वेद पुराणों में कहा जाता है कि गौमाता में 36 कोटी के देवी देवता वास करते हैं हमारे लिए गौमाता सर्वोपरि है हम मध्य प्रदेश सरकार से कहना चाहते हैं कि जो कि आपने वचन पत्र में कहा था कि हमारी सरकार बनते ही हर ग्राम गांव में गौशाला का निर्माण होगा मध्यप्रदेश में आधा अधूरा कार्य किया है अगर पूर्ण रूप से गौशाला का निर्माण नहीं हुआ तो हम सरकार का विरोध प्रदर्शन करेंगे और धरने पर बैठने के लिए मजबूर हो जाएंगे शर्मा ने कहा है कि सरकार अपने वचन पत्र को पूर्ण करें शीघ्रता से गौमाता में हमारी आस्था है हमारे हिंदुत्व धर्म की आस्था से जुड़ी हुई है श्री गोकुल समाज सेवा संस्थान के मुख्य उद्देश्य है गौ सेवा अपनी मातृभूमि की सेवा के लिए तन मन धन से सदैव खड़े रहना कि हमारा मुख्य उद्देश है
*जिसमें मौजूद रहे ग्वालियर चंबल संभाग प्रभारी गौरव शर्मा बामौर शिवपुरी ,दीपक यादव ,सुनील धाकड़ ,भोला यादव ,मोन्टू यादव, राजेन्द्र धाकड़ ,इत्यादि मौजूद रहे*

No comments:

Post a Comment