राहुल ने फिर दोहराया 'Rape in India' का बयान, कहा- माफी नहीं मांगूंगा, मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं मोदी ! संस्कार न्यूज़ - The Sanskar News

Breaking

Friday, December 13, 2019

राहुल ने फिर दोहराया 'Rape in India' का बयान, कहा- माफी नहीं मांगूंगा, मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं मोदी ! संस्कार न्यूज़



राहुल ने अपने रेप वाले बयान को दोबारा दोहराया. उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान पर माफी नहीं मांगूंगा. देश को मुद्दों से भटकाने के लिए मेरे बयान पर हंगामा किया जा रहा है. पीएम मोदी ने भी एक बार दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था.

I will not apologize says Congress MP Rahul Gandhi on BJP demands apology from him for his rape in India remark
By:  संस्कार न्यूज़ पवन भार्गव प्रधान संपादक 
Updated: 13 Dec 2019 01:16 PM
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर आज संसद में जोरदार हंगामा हुआ. इसके बाद राहुल गांधी मीडिया के सामने आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हिंसा कराने के आरोप लगाए. राहुल गांधी ने अपने रेप वाले बयान को दोबारा दोहराया. उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान पर माफी नहीं मांगूंगा. देश को मुद्दों से भटकाने के लिए मेरे बयान पर हंगामा किया जा रहा है. पीएम मोदी ने भी एक बार दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था.
राहुल ने शेयर की पीएम मोदी की एक क्लिप

राहुल गांधी ने कहा, ''मेरे फोन में एक क्लिप है, जिसमें नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली को 'रेप कैपिटल' कह रहे हैं. मैं उस क्लिप को ट्विटर पर डाल दूंगा. पूरा देश देख लेगा.'' राहुल ने आगे कहा, ''नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि 'मेक इन इंडिया' लेकिन आज हम जहां देखते हैं वहां रेप हो रहा है. मेक इन इंडिया, रेप इन इंडिया में बदल गया है.''


मोदी जी सिर्फ हिंसा फैला रहे हैं- राहुल
राहुल ने कहा, ''आज पूरा नॉर्थ ईस्ट जल रहा है. मोदी जी सिर्फ हिंसा फैला रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ''नरेंद्र मोदी जी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. मैं पूछना चाहता हूं कि मोदी जी देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद क्यों किया? युवाओं से रोजगार क्यों छीना?''
इससे पहले आज बीजेपी की महिला सांसदों ने राहुल के इस बयान को लेकर लोकसभा में खूब हंगामा किया. केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल ने महिलाओं का अपमान किया है और गांधी खानदान के बेटे का ये बयान शर्मनाक है. उन्होंने स्पीकर से राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने की मांग की.
गौरतलब है कि झारखंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, दुनिया अब भारत को 'मेक इन इंडिया' नहीं बल्कि 'रेप इन इंडिया' के नाम से जानती है.

No comments:

Post a Comment