राहुल गांधी के बयान पर बवाल, महिला सांसद बिफरीं, सदस्यता रद्द करने की मांग की - The Sanskar News

Breaking

Friday, December 13, 2019

राहुल गांधी के बयान पर बवाल, महिला सांसद बिफरीं, सदस्यता रद्द करने की मांग की


राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी की महिला सांसदों ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया. सांसद शोभा कारणदलजे ने राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द करने की भी मांग की.

BJP female MP angry over Rahul Gandhi's statement
फोटो क्रेडिट (लोकसभा टीवी)
By:  पवन भार्गव( प्रधान संपादक ) - संस्कार न्यूज़ 
                 13 दिसंबर 2019


दिल्ली: झारखंड के राजमहल में राहुल गांधी के बयान मेक इन इंडिया की तुलना रेप इन इंडिया से करने पर लोकसभा में बवाल हो गया. बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी की माफी की मांग की. हालांकि राहुल गांधी सदन में उस वक्त मौजूद नहीं थे. खास तौर पर महिला सांसद इस बात से बेहद उत्तेजित थे कि उन्होंने देश के गौरव मेक इन इंडिया की तुलना रेप इन इंडिया से की है लगातार हंगामा होता रहा इसके बाद लोकसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी का बयान बेहद निंदनीय है उनके बयान की जितनी निंदा की जाए कम है. हम उनसे केवल माफी की मांग नहीं करेंगे अगर आपकी घर की बहू बेटियों को कोई रेप के लिए निमंत्रित करे तो क्या आप केवल माफी से मान जाएंगे? स्मृति ईरानी ने कहा कि सबसे शर्मनाक बात तो यह है कि राहुल गांधी के समर्थन में यूपीए की ही कुछ महिला सांसद आ गईं.


बीजेपी सांसद शोभा कारणदलजे ने कहा कि "राहुल गांधी भारत के बेटे हैं भारतवंशी हैं या इटालियन हैं यह उनको बताना होगा. उन्होंने भारत के गौरव उन्होंने भारत के गौरव को ठेस पहुंचाई है. हम चाहते हैं कि वे माफी तो मांगें ही उनकी लोकसभा की सदस्यता भी रद्द की जाए. राहुल गांधी सदन के सदस्य रहने लायक नहीं हैं."


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा "मेक इन इंडिया पर पूरे देश को गौरव है, लेकिन राहुल गांधी उस योजना जिसने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है उसकी तुलना रेप इन इंडिया से कर रहे हैं. भारत की बहू बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ कर रहे हैं. इस पर राहुल गांधी को माफी मांगनी होगी." गिरिराज सिंह ने उनकी पार्टी के सांसद संजय जायसवाल के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने चाणक्य के सूत्र को कोट करते हुए कहा था कि कभी भी विदेशी मां का बेटा देश का वफादार नहीं हो सकता वह देश का हित नहीं कर सकता.


फिलहाल राहुल गांधी के इस बयान को लेकर लोकसभा में जबरदस्त हंगामा हो रहा है हालांकि राहुल गांधी के समर्थन में यूपीए की कई महिला सांसद सामने आई डीएमके की कनिमोझी ने कहा कि उनका बयान सदन में दिया गया बयान नहीं है इसलिए उस पर सदन में बात नहीं की जानी चाहिए.

No comments:

Post a Comment