ग्रेटा थनबर्ग को राष्ट्रपति ट्रंप की सलाह- गुस्से पर काबू रखो और दोस्तों के साथ फिल्में देखो - The Sanskar News

Breaking

Friday, December 13, 2019

ग्रेटा थनबर्ग को राष्ट्रपति ट्रंप की सलाह- गुस्से पर काबू रखो और दोस्तों के साथ फिल्में देखो


जलवायु कार्यकर्ता 16 वर्षीय ग्रेटा थनबर्ग को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शांत रहने के लिए कहा है,यही नहीं उन्होने ग्रेटा को सलाह दी है कि वे अपने गुस्से को काबू करें.

Greta Thunberg has been instructed by US President Donald Trump to control anger.
By:  संस्कार न्यूज़ पवन भार्गव
Updated: 13 Dec 2019 10:14 PM

वॉशिंगटन: जलवायु परिवर्तन के खिलाफ आवाज उठाने वाली 16 साल की ग्रेटा थनबर्ग को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुस्से पर काबू रखने और दोस्तों के साथ पुरानी फिल्में देखने की नसीहत दी है. जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. ट्रंप ने ये नसीहत ग्रेटा को ट्वीट के जरिए दी है. उनका ये ट्वीट तब आया जब ग्रेटा को टाइम पत्रिका द्वारा ‘पर्सन ऑफ द इयर 2019’ के लिए चुना गया.


ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा कि यह बुरा है. ग्रेटा, अपने गुस्से को काबू करो और फिर अपने दोस्त के साथ कोई पुरानी अच्छी फिल्म देखने जाओ. इसके बाद उन्होंने लिखा कि शांत ग्रेटा...शांत. यह ट्वीट बुधवार को टाइम पत्रिका के पर्सन ऑफ द इयर 2019  की घोषणा के बाद आया है.





ग्रेटा एक जलवायु कार्यकर्ता हैं. पिछले साल स्वीडन की संसद के सामने जलवायु परिवर्तन के  खिलाफ अकेले प्रदर्शन करने के लिए पहली बार चर्चा में आई थीं. जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन में ग्रेटा ने ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित करने में विफल होने के लिए "आपकी हिम्मत कैसे हुई (हाउ डेयर यू)" के शीर्षक वाले अपने वक्तव्य से दुनिया के नेताओं पर विश्वासघात का आरोप लगाया था.  ग्रेटा ऑटिज्म से संबंधित एस्पर्जर सिंड्रोम से पीड़ित हैं.


बीते सितंबर में न्यूयॉर्क में ग्रेटा के दिए भाषण के बाद भी ट्रम्प ने ट्वीट किया था 'वह बेहद खुशहाल युवा लड़की नजर आ रही है, जो उज्ज्वल और अद्भुत भविष्य की तलाश में है. देखकर अच्छा लगा.'

No comments:

Post a Comment