यूरिया की कालाबाजारी से किसान परेशान
शिवपुरी - किसान की मुसीबत टलने का नाम नहीं ले रही है। कभी सूखा कभी बिजली कटौती तो कभी डीएपी व यूरिया की किल्लत से हाहाकार मचा है। तमाम कोशिशों के बावजूद गरीब किसान को खाद नसीब नहीं हो पा रहा है जबकि ब्लैकियों की मौज है। वहीं खुलेआम दुकानों पर चार सौ रुपये का कट्टा बेचा जा रहा है। फिर भी अधिकारी खामोश बैठे हैं।
यूं तो कस्बे में साधन सहकारी समिति मौजूद है लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के चलते यहां खाद का टोटा बना है। जहां किसान चक्कर काट काटकर हार गए हैं। पर अब तक खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है जबकि दुकानों पर धड़ल्ले से खाद बेची जा रही है हैरत की बात तो यह है कि अधिकारी अब तक चुप्पी साधे बैठे हैं। गरीब किसान गेहूं आलू राई की फसलों को लेकर चिंतित है अब आलू की फसलों में चिर्रा की बीमारी की दस्त को लेकर किसान खेतों में दवाई लगाते नजर आ रहे हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी किसान की मुसीबत टलने का नाम नहीं ले रही है। किसानों ने जिलाधिकारी से यूरिया खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment