शीतऋतु को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों के समय परिवर्तित
-
शिवपुरी | 19-दिसम्बर-2019
शीतलहर एवं तापमान में गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई एवं राज्य स्तर से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया है।
परिवर्तित समय के अनुसार ऐसे विद्यालय जो दो पालियों में संचालित होते है, उनमें कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं के संचालन का समय प्रातः 08 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं प्राथमिक कक्षाओं यथा नर्सरी से कक्षा 5वीं तक की कक्षाओं के संचालन का समय दोपहर 12.30 बजे से सायं 04.30 बजे तक किया गया है। एक ही पाली में संचालित समस्त अशासकीय विद्यालयों का समय प्रातः 09 बजे से रहेगा तथा एक ही पाली में संचालित शासकीय विद्यालयों का समय प्रातः 10.30 बजे से अपराह्न 04.30 बजे तक रहेगा।
No comments:
Post a Comment