Amit Shah on Ram Temple: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण के लिए जिस ट्रस्ट का गठन किया जाएगा, उसमें बीजेपी का कोई सदस्य शामिल नहीं होगा।

नई दिल्ली : अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से ही कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इनमें से एक यह भी है कि राम मंदिर निर्माण के लिए जिस ट्रस्ट का गठन किया जाएगा, उसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। गृह मंत्री ने ऐसी रिपोर्ट्स पर स्थिति स्पष्ट की है और कहा कि बीजेपी का कोई भी सदस्य इस ट्रस्ट में शामिल
अमित शाह ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया जिनके मुताबिक वह और यूपी के मुख्यमंत्री इस ट्रस्ट के सदस्य होंगे। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैं दो चीजें साफ कर देना चाहता हूं- एक तो यह कि बीजेपी सदस्यों में से कोई भी ट्रस्टी नहीं होगा और दूसरी बात यह कि सरकार इस परियोजना पर कोई खर्च नहीं करेगी, बल्कि इसके लिए जिस ट्रस्ट का गठन किया जाएगा, वही समाज से मंदिर निर्माण के लिए दान संग्रहित करेगा।'
No comments:
Post a Comment