अमित शाह का बड़ा बयान राम मंदिर ट्रस्‍ट में नहीं होगा कोई बीजेपी का सदस्‍य, सरकार नहीं खर्च करेगी पैसा : अमित शाह - The Sanskar News

Breaking

Thursday, December 19, 2019

अमित शाह का बड़ा बयान राम मंदिर ट्रस्‍ट में नहीं होगा कोई बीजेपी का सदस्‍य, सरकार नहीं खर्च करेगी पैसा : अमित शाह

 संस्कार न्यूज़ ,पवन भार्गव
Updated Dec 19, 2019 | 

Amit Shah on Ram Temple: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण के लिए जिस ट्रस्‍ट का गठन किया जाएगा, उसमें बीजेपी का कोई सदस्‍य शामिल नहीं होगा।

Amit Shah says no one from BJP will be member of trust that will oversee construction of Ram temple

अमित शाह ने कहा कि सरकार राम मंदिर परियोजना पर खर्च नहीं करेगी (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली : अयोध्‍या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से ही कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इनमें से एक यह भी है कि राम मंदिर निर्माण के लिए जिस ट्रस्‍ट का गठन किया जाएगा, उसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी शामिल होंगे। गृह मंत्री ने ऐसी रिपोर्ट्स पर स्थिति स्‍पष्‍ट की है और कहा कि बीजेपी का कोई भी सदस्‍य इस ट्रस्‍ट में शामिल 

अमित शाह ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया जिनके मुताबिक वह और यूपी के मुख्‍यमंत्री इस ट्रस्‍ट के सदस्‍य होंगे। एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा, 'मैं दो चीजें साफ कर देना चाहता हूं- एक तो यह कि बीजेपी सदस्‍यों में से कोई भी ट्रस्‍टी नहीं होगा और दूसरी बात यह कि सरकार इस परियोजना पर कोई खर्च नहीं करेगी, बल्कि इसके लिए जिस ट्रस्‍ट का गठन किया जाएगा, वही समाज से मंदिर निर्माण के लिए दान संग्रहित करेगा।' 

यहां गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने वर्षों से लंबित अयोध्‍या मामले में अपने 9 नवंबर के फैसले में मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्‍त करते हुए विवादित भूमि ट्रस्‍ट को देने का आदेश दिया था, जो मंदिर निर्माण का कार्य देखेगी। बताया जा रहा है कि एक बार ट्रस्‍ट का निर्माण हो जाने के बाद लोगों से इसके लिए दान संग्रह का काम शुरू कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment