विदेश अध्ययन हेतु निःशुल्क शिक्षा योजना 2019  - The Sanskar News

Breaking

Thursday, December 19, 2019

विदेश अध्ययन हेतु निःशुल्क शिक्षा योजना 2019 

विदेश अध्ययन हेतु निःशुल्क शिक्षा योजना 2019 

शिवपुरी | 19-दिसम्बर-2019

0

 

   

     समस्त म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा वैध पंजीकृत श्रमिकों के पुत्र एवं पुत्री को विदेश स्थित मान्यता प्राप्त संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ‘’विदेश अध्ययन हेतु निःशुल्क शिक्षा योजना 2019‘’ प्रारम्भ की गई है।  
    श्रम पदाधिकारी श्री एस.के.जैन ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत वास्तविक शिक्षण शुल्क अथवा 40,000 यू.एस. डॉलर तक दी जाएगी या जो कम हो तथा निर्वाह भत्ता अधिकतम 10,000 यू.एस. डॉलर इसके अतिरिक्त बीजा शुल्क एवं बीमा प्रीमियम निवास स्थान से विमानपत्तन तक जाने एवं वापसी का द्वितीय श्रेणी का रेल, बस किराया एवं शैक्षणिक संस्थान के निकटतम स्थान तक वायुमार्ग से जाने एवं वापसी का इकोनॉमी क्लास का वास्तंविक किराया नियमानुसार पात्रता वाले छात्रों को देय होगा। विद्यार्थियों एवं अध्ययन संस्थाओं का चयन राज्य स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। सभी पंजीकृत श्रमिकों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में मण्डल की योजना का लाभ लें।

(0 days ago)

No comments:

Post a Comment