जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत पिंक-1 एवं पिंक-2 के प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर 23 दिसम्बर से  -  - The Sanskar News

Breaking

Thursday, December 19, 2019

जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत पिंक-1 एवं पिंक-2 के प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर 23 दिसम्बर से  - 

जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत पिंक-1 एवं पिंक-2 के प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर 23 दिसम्बर से 

शिवपुरी | 19-दिसम्बर-2019

0

 

   

    जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत पोर्टल पर प्राप्त सूची अनुसार पिंक-1 एवं पिंक-2 फार्मों के दावाकर्ता हितग्राहियों के प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर संबंधित बैंक शाखा स्तर पर 23 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2019 तक आयोजित किए जाएगें। जबकि जनपद स्तर पर शिविर 02 जनवरी से 10 जनवरी 2020 तक आयोजित होंगे।
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, लीड बैंक अधिकारी, नोडल अधिकारी मध्यांचल ग्रामीण बैंक शिवपुरी एवं समस्त विकासखण्डों के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को जनपद पंचायत स्तर पर निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए है।
    निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समस्त जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा, समस्त मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा एवं समस्त अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा में 23 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2019 तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जबकि जनपद पंचायत स्तर पर शिवपुरी में 02 जनवरी को, पोहरी में 03 जनवरी को, पिछोर में 05 जनवरी, नरवर में 06 जनवरी, बदरवास में 07 जनवरी, कोलारस में 08 जनवरी, करैरा एवं खनियांधाना में 10 जनवरी को शिविर आयोजित होंगे।

No comments:

Post a Comment