संस्कार न्यूज़
शिवपुरी। अभी अभी खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहाँ आज अतिक्रमण बिरोधी मुहिम के दौरान एक ठेले बाले ने खुद को ही चाकू मार लिया। जिससे युबक घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी हालात में सुधार है।
जानकारी के अनुसार जिले में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चल रही है। जिसके चलते नगर पालिका और यातायात की टीम बीते कई दिनों से कोर्ट रोड से ठेले हटा रही है। उसके बाबजूद भी उक्त ठेले बाले अपने ठेले लगा रहे है।
इसी के चलते आज फिर टीम पहुची जहाँ कोर्ट रोड गर्ल्स स्कूल के सामने मोनू शर्मा पुत्र मदनलाल शर्मा उम्र 30 साल निवासी कोतवाली के पीछे बैर का ठेला लगाया हुआ मिला। जिसपर टीम ने इसे ठेला हटाने की कहा।
उसने अपने ठेले पर रखा चाकू अपने पेट मे मार लिया।जिससे युवक को चोट आई है। तत्काल पुलिस उक्त युवक को लेकर चिकित्सालय आई जहाँ युवक की हालात में सुधार है।
इस घटना के बाद हटाये गए ठेले बालो ने इस कार्यवाही के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। वह अस्पताल में हंगामा करने लगे।इस मामले की सूचना पर कोतवाली टीआई बादाम सिंह मोके पर पहुँचे ओर भीड़ को मौके से हटाया। पुलिस इस मामले में युवक पर 309 के तहत मामला दर्ज करने की बात कह रही है।
No comments:
Post a Comment