शिवपुरी।शहर की सुभाष कॉलोनी शिवपुरी में बुधवार की बारह साल का छात्र छत पर पतंग उड़ाते समय तीन मंजिला से नीचे गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई है। बेहतर पढ़ने के लिए माता-पिता बच्चों को लेकर शिवपुरी रह रहे थे।

जानकारी के अनुसार नितिन (12) पुत्र गोपाल शर्मा निवासी सुभाष कॉलोनी बुधवार को तीन मंजिला मकान की छत पर पतंग उड़ा रहा था। दोपहर करीब 3 बजे पतंग उड़ाने में मग्न नितिन अचानक छत से पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया।

परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के मामा पवन तिवारी का कहना है कि गोपाल शर्मा सहराम के पास जड़ेरु कन्हार गांव से बच्चों को पढ़ाने के लिए शिवपुरी लाए थे। यहां राजेंद्र गुप्ता के मकान में किराए से कमरा लेकर रह रहे थे। मृतक नितिन कक्षा 12वीं का छात्र था।