पत्नी की हत्या कर पति फरार - The Sanskar News

Breaking

Monday, December 9, 2019

पत्नी की हत्या कर पति फरार

पत्नी की हत्या कर पति फरार
सिकंदर कंपू में कलारी के पास रहने वाले ठेकेदार ने अपनी पत्नी की बेदर्दी से हत्या कर दी  वारदात के बाद आरोपी घर से फरार हो गया देर रात तक जब उस का बेटा  दिल्ली से लोटा तो मां की लाश देख पुलिस को सूचना दी

---------------------------------------
  पुलिस के मुताबिक सरजू दास प्रजापति पेशे से ठेकेदार है वह घर बनाने का काम करता है पिछले कुछ सालों से उसका काम मंदा चल रहा था ऐसे में उसका एक बेटा ईद बनाने का काम कर रहा था जबकि सरजू दास पूरे समय घर पर ही रहता था ऐसे में   वह मानसिक तनाव में आ गया था बताया गया है कि उनका बेटा 2 दिन पहले किसी काम   के सिलसिले में दिल्ली गया था बीती रात को 3:00 बजे वह घर लौटा घर पहुंचा तो दरवाजा खुला हुआ था अंदर देखा तो कमरे में मां  नीलम की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी पिता को कॉल लगाया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था आशंका जताई जा रही है कि गला घोट कर नीलम की हत्या की गई इसके पहले उसकी  जमकर मारपीट भी की गई हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जे के डेड हाउस भेज दिया है वहीं पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है
---------------------------------------- तीनों बेटों को बाहर भेजकर वारदात को अंजाम दिया
---------------------------------------
  पुलिस को मालूम हुआ कि सरजू दास ने हत्या की पूरी योजना के साथ की है इसके पहले उसने अपने तीनों बेटों को किसी बहाने से बाहर भेज दिया था एक बेटा दिल्ली था जबकि दूसरा  रिश्तेदार के घर पर तीसरा पास वाले घर में सो रहा था स्थानीय लोगों का कहना है कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है.

No comments:

Post a Comment