---------------------------------------
पुलिस के मुताबिक सरजू दास प्रजापति पेशे से ठेकेदार है वह घर बनाने का काम करता है पिछले कुछ सालों से उसका काम मंदा चल रहा था ऐसे में उसका एक बेटा ईद बनाने का काम कर रहा था जबकि सरजू दास पूरे समय घर पर ही रहता था ऐसे में वह मानसिक तनाव में आ गया था बताया गया है कि उनका बेटा 2 दिन पहले किसी काम के सिलसिले में दिल्ली गया था बीती रात को 3:00 बजे वह घर लौटा घर पहुंचा तो दरवाजा खुला हुआ था अंदर देखा तो कमरे में मां नीलम की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी पिता को कॉल लगाया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था आशंका जताई जा रही है कि गला घोट कर नीलम की हत्या की गई इसके पहले उसकी जमकर मारपीट भी की गई हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जे के डेड हाउस भेज दिया है वहीं पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है
---------------------------------------- तीनों बेटों को बाहर भेजकर वारदात को अंजाम दिया
---------------------------------------
पुलिस को मालूम हुआ कि सरजू दास ने हत्या की पूरी योजना के साथ की है इसके पहले उसने अपने तीनों बेटों को किसी बहाने से बाहर भेज दिया था एक बेटा दिल्ली था जबकि दूसरा रिश्तेदार के घर पर तीसरा पास वाले घर में सो रहा था स्थानीय लोगों का कहना है कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है.
सिकंदर कंपू में कलारी के पास रहने वाले ठेकेदार ने अपनी पत्नी की बेदर्दी से हत्या कर दी वारदात के बाद आरोपी घर से फरार हो गया देर रात तक जब उस का बेटा दिल्ली से लोटा तो मां की लाश देख पुलिस को सूचना दी
No comments:
Post a Comment