मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराने का किया दावा - The Sanskar News

Breaking

Thursday, December 12, 2019

मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराने का किया दावा

मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराने का किया दावा… ब्लास्ट में दो जवान भी हुए जख्मी… एसपी ने की पुष्टि

सुकमा 12 दिसंबर 2019। जवानों ने दो नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया है। नक्सलियों ने जवानों को फंसाने के लिए एंबुस लगया था, लेकिन जवानों ने सुझबूझ से ना सिर्फ एंबुस को तोड़ा, बल्कि मुठभेड़ में दो नक्सलियों को भी ढेर कर दिया।वाट्सएप पर अपडेट पाने के लिए कृपया क्लीक करे

इस दौरान जवानों पर नक्सलियों ने IED भी ब्लास्ट किया। दोनों तरफ से काफी देर तक गोलीबारी भी होती रही। घटना चिंतलनार के मोरपल्ली तिम्मापुरम के बीच की है।मारे गए नक्सलियों के पास से पिस्टल और भरमार बंदूक़ भी बरामद नक्सली ब्लास्ट में दो जवान भी घायल जिनमें से एक को मामूली चोट लगी है। घटना की पुष्टि सुकमा के एसपी शलभ सिन्हा ने की है।

No comments:

Post a Comment