ब्रेकिंग: राम मंदिर का रास्ता साफ़.. सभी 18 पुनर्विचार याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने किया ख़ारिज - The Sanskar News

Breaking

Thursday, December 12, 2019

ब्रेकिंग: राम मंदिर का रास्ता साफ़.. सभी 18 पुनर्विचार याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने किया ख़ारिज

NPG ब्रेकिंग: राम मंदिर का रास्ता साफ़.. सभी 18 पुनर्विचार याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने किया ख़ारिज

नई दिल्ली 12 दिसंबर 2019। सुप्रीम कोर्ट में चीफ़ जस्टिस एस ए बोबड़े की अध्यक्षता वाली पाँच सदस्यीय संविधान पीठ ने अयोध्या मसले में बीते 9 नवंबर को दिए फ़ैसले को लेकर दायर पुनर्विचार याचिका को ख़ारिज कर दिया हैं। इनमें 18 याचिकाएं थीं, जिनमें निर्मोही अखाड़ा, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत उलेमा ए हिंद शामिल थे।
संविधान पीठ जिसके अध्यक्ष मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबड़े के साथ जस्टिस अशोक भूषण,जस्टिस एस ए नजीर,जस्टिस डी वाय चंद्रचूड़ और जस्टिस संजीव खन्ना शामिल हैं इस पीठ ने अब से कुछ देर पहले यह फ़ैसला दिया।
वाट्सएप पर अपडेट पाने के लिए कृपया क्लीक करे
सुप्रीम कोर्ट ने बीते 9 नवंबर को विवादित भुमि पर फ़ैसला देते हुए यह माना था कि, जिस जगह ढाँचा था वह राम जन्मभूमि है और ट्रस्ट को 2.7 एकड़ ज़मीन देकर उस पर मंदिर बनाने और मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही पाँच एकड़ ज़मीन देने का आदेश दिया था।इसी आदेश के विरोध में पुनर्विचार याचिका दायर हुई थी, इनमें अधिकांश मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर थी जबकि निर्मोही अखाड़े ने ट्रस्ट में अपनी भुमिका स्पष्ट करने की बात को लेकर याचिका दायर की थी।

No comments:

Post a Comment